आज दिनांक १४.०८.२०१८ हमारे विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती ममता शेखर जी को विद्यालय स्टाफ क्लब की तरफ से भावभीनी विदाई दी गयी ।महाशया का स्थानांतरण उनके मनोवांछितकेंद्रीय विद्यालय आर. के. पुरम सेक्टर -8, दिल्ली में हो गया है । अश्रुपूरित नयनों से इस गतिवान एवं उर्जावान प्राचार्या की प्रशंसा मुक्तकंठ से सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं ने की । एवं प्राचार्यामहोदया ने स्वयं की भावनाओं को साझा किया, उससमयमहोदया की भी आंखें नम हो गयी थी । जूनियरसंगणक कक्ष में आयोजित इस संगोष्ठी में लगभग सभी स्टाफ़ सदस्य शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने अपने उद्गार व्यक्त किये ।प्रस्तुत है कुछ तस्वीरें
0 Comments