प्यारे विद्यर्थियो,
जैसे कि प्रति वर्ष हमारा विद्यालय पुस्तकोपहार (Book donation Drive) नामक एक मुहिम चलता है जिसके अंतर्गत आप सब बच्चे अपनी इच्छा के अनुसार अपने कनिष्ठ छात्रों (Junior's ) को अपनी पाठ्य पुस्तक उपहार स्वरूप प्रदान करते हैं । इस वर्ष अप्रैल 2024 (प्रथम सप्ताह) में प्राचार्या महोदया की अगुवाई पुस्तकोपहार (Book donation Drive) कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किया जायेगा, आप सब (अपनी पुरानी पाठ्यपुस्तकें तथा कहानी की किताबें उपहार स्वरूप देकर) अधिकाधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मे अपना योगदान दे सकते है।
सभी विद्यार्थी अपनी पिछली कक्षा की पुस्तकें अपने साथी या जानकारी में जो भी बच्चा हों, जिसे आपकी पुस्तकों की आवश्यकता हो, उसे अपनी पुस्तके उपहार में अच्छे से कवर चढ़ा कर अपने स्वयं, कक्षाध्यापक तथा माता पिता इत्यादि के माध्यम से उपहार स्वरूप दें सकते हैं । इच्छुक विद्यार्थी अपनी पुरानी पाठ्यपुस्तकें तथा कहानी की किताबें अपने कक्षाध्यापक या पुस्तकालय अध्यक्ष के पास दिनांक 06/04/2024 तक जमा कर सकते हैं ताकि अप्रैल 2024 (प्रथम सप्ताह) को अन्य छात्रों को प्रदान की जा सकें ।
पुस्तकोपहार (Book donation Drive) से हम पर्यावरण संरक्षण हेतु पहल के साझीदार बनते हैं , समाज के अच्छे नागरिक होने के कर्तव्य का निर्वहन करते हैं तथा नैतिक मूल्यों का संचार करते हैं।
Which books or reading material can Contributed by students/ Ex- students/ Parents and Teachers:
THE STUDENTS WHO ARE PASSING OUT IN MARCH 2023 FROM CLASS III
TO XII
● EX-STUDENTS OF KVS WHO ARE COMPLETING THEIR GRADUATION
COURSES
● STUDENTS WHO HAVE UNDERGONE THROUGH COACHING CLASSES FOR
NEET,JEE AND OTHER ENTRANCE EXAMINATIONS
● THE COMMUNITY{PARENTS AND TEACHERS
● THE NGO’S AND SOCIALLY RESPONSIVE ORGANIZATIONS
● THE GOVT. ORGANIZATIONS
CAN DONATE THEIR USED BOOKS AND STUDY MATERIAL TO SCHOOL
LIBRARY FOR FURTHER USE OF THE NEEDY STUDENTS
● ALUMNI OF SCHOOL CAN DONATE DISPLAY CABINETS /STORAGE
EQUIPMENTS.
अतः सभी कक्षाध्यापकों से अनुरोध है की छात्रों को इस सामाजिक हित के कार्य हेतु प्रोत्साहित करें तथा पुस्तकोपहार (Book donation Drive) से संबंधित जानकारी दिये गए लिंक पर जाकर अवश्य उपलब्ध कराएं CLICK HERE
0 Comments